Money View से पाएं सिर्फ 2 मिनट में 5 लाख रुपए

ऐसी ही और न्यूज़ के लिए निचे हमारे व्हाट्सप्प और टेलीग्राम को ज्वाइन करें

व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़ Join Now
टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ Join Now

आजकल लोगों की ज़रूरतों के साथ-साथ उनके खर्च भी बढ़ गए हैं। घर में कोई शादी हो, घर की मरम्मत करवानी हो, अचानक से बीमारी पर पैसे की ज़रुरत पड़ जाए, या ऐसी कई ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।

कई सरकारी और प्राइवेट बैंक व कई संस्थाएँ पर्सनल लोन (Personal Loan) देती हैं लेकिन लोन पर लगने वाला ज़्यादा ब्याज, कागज़ी कार्रवाई और लोन मिलने में लगने वाला वक्त, कुछ ऐसी चीजें हैं जिनसे लोग थोड़ा परेशान हो जाते हैं लेकिन मनी व्यू पर्सनल लोन (Personal Loan) आपको इन परेशानियों से छुटकारा दिलाता है इसलिए तो यह देश के टॉप रेटेड पर्सनल लोन में से एक है।

हमारा मानना है कि सभी लोग आसानी से वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सकें क्योंकि यह उनका बुनियादी हक़ है इसलिए Money View Personal Loan की प्रक्रिया बेहद आसान है, हम अपने काम में ईमानदारी और पारदर्शिता रखते हैं क्योंकि हम दिल से चाहते हैं कि किसी को ज़रुरत के वक्त आसानी से और तुरंत लोन मिल सके। तो चलिए देखते हैं कि आपको मनी व्यू पर्सनल लोन (Loan) ही क्यों लेना चाहिए।

Money View: Loan App & Money Manager द्वारा लांच किया गया है. यह कंपनी NBFC द्वारा Approved है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) की गाइडलाइन को फॉलो करती है., और यह कंपनी डिजिटल लेंडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संस्थापक भी सदस्य है.

यह ऐप आचार संहिता का पालन भी करती है. यह पूरी तरीके से तेज, सुरक्षित है, अभी तक भारत में 1 करोड से ज्यादा इस ऐप के संतुष्ट कस्टमर है, और गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 रेटिंग मिला है.

यह ऐप ऑनलाइन और पेपरलेस माध्यम से लोन प्रोवाइड करता है.

Money View Loan Details In Hindi

आर्टिकल का नामMoney View Se Loan Kaise Le?
मोबाइल एप्लीकेशन का नामMoney View: Personal Loan App
लोन का प्रकारPersonal Loan
पार्टनरशिप कंपनीDMI Finance, IDFC First Bank, Fullerton India
Money View से लोन लेने के लिए उम्र21 से 57 वर्ष वर्ष के बीच
Money View से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि.
Money View से लोनअप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
Money View से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी?₹10,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

Money View Se Loan Kaise Le in Hindi

मनी व्यू से लोन (Loan) लेने के लिए आपको मनी व्यू एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है इसके बाद आप के होमपेज से क्रेडिट लाइन लोन पर क्लिक करके आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरीफाई कर लेना है इसके बाद ऐप में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को भर लेना है जैसे नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि.

मनी व्यू ऐप से लोन लेना बहुत ही आसान है क्योंकि यह आपको तेज, सुरक्षित और ऑनलाइन पेपरलेस माध्यम से लोन देता है. लोन लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

Step 1. Google Play Store से मनी व्यू लोन ऐप डाउनलोड करें

Step 2. Next, रजिस्टर करें और अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें.

Step 3. अपनी कुछ जानकारी यहाँ भरे जैसे Name, Address और Personal Deails.

Step 4. अब आपको अपने हिसाब से Select Your Loan Plan को चुनना है.

Step 5. Next, सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.

Step 6. अप्रूवल मिलने के बाद आपको तुरंत Instant Loan बैंक अकाउंट में मिल जाएगा .