55+ One Line Status In Hindi – Hello dosto , आपका हमारे वेबसाइट Hindustan Status में स्वागत है. दोस्तों हम आपके लिए ररोज़ नए नए Shayari और Status लाते रहते है. आप सबकी One Line Status In Hindi , Latest Short Status 2022 , Hindi One Line Status ढूंढते रहते है. तो दोस्तों हमारा यह वेबसाइट सिर्फ आपलोगो के लिए ही बना है. आप हमारे कैब्सीटे के साथ जुड़े रहे और इसी ही और अच्छी अच्छी Status और Best One Line Status In hindi का मज़ा लीजिये और इसे अपने चाहनेवालो के साथ share कीजिये.
One Line Status In Hindi
मिले तो हजारो लोग थे, ज़िन्दगी में, पर वो सब से अलग थी, जो किस्मत में नहीं थी.
अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी, लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं.
कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें, कि बारिश भी हो , यार भी हो और पास भी हो
खोई मोहब्बत रोने से नहीं मिलती।
एक ही समझने वाला था मुझे, अब वो भी समझदार हो गया.
Whatsapp Sad Status One Line
बहुत गौर से देखने पर जाना मैंने, दिल से बड़ा दुश्मन जमाने में नहीं
जख्म कहाँ-कहाँ से मिले छोड़ इन बातों को, जिंदगी तू तो यह बता सफर कितना बाकी
ज़्यादा कुछ नहीं बदला उसके और मेरे बीच में, पहले नफरत नहीं थी और अब प्यार नहीं है
संग उनके हम दो पल बीताना चाहते हैं, जो हमारे न हो कर भी हमारे है
मेरे लफ़्ज़ों में ज़िंदा रहने वाली, मैं तेरी ख़ामोशियों से मर रहा हूँ
बस कर ऐ दिल, उसके बिना अब तेरा धड़कना भी अच्छा नहीं लगता
तुम सोचते होगे की आज याद नहीं किया, कभी भूले ही नहीं तो याद क्या करे
इतने मशरूफ़ कहाँ हो गए तुम आजकल दिल तोड़ने भी नहीं आते
Hindi One Line Sad Whatsapp Status
तेरे चले जाने के बाद इतने गम मिले की तेरे जाने का गम भी याद ना रहा
मय्यत पर मेरी आए हैं कुछ इस अदा से वो, सब उन पर मर मिटे, मुझे तन्हा छोड़ के.
जलज़ला सा है दिल की गलियो में, शायद तेरे एहसास गुज़रे है इधर से.
मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था, मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल, अब वो गयी.
बडी अजीब सी मुलाकात होती थी हमारी, वो मतलब से मिलते थे हमें मिलने से मतलब था.
कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी, हजारो अपने है मगर याद तुम ही आते हो.
मेरी ना रात कटती है, ना ज़िन्दगी, वो पगली मेरे वक़्त को इतना धीमा कर गयी.
ऐ खुदा मै उसे रुलाने की सोच भी कैसे सकता हू, जिसे मैने रो रो कर तुझसे माँगा था.
साँसो का टूट जाना तो आम बात हैं, जहा अपने बदल जाये मौत तो तब आती हैं.
Sad Status In Hindi
पानी समुन्दर में हो या आँखों में, गहराई और राज दोनों में होते हैं.
हर रोज इतना मुस्कुराया करो की ग़म भी कहे यार..मै गलती से कहा आ गया.
ना रोक कलम मुझे दर्द लिखने दे, आज या तो ये दर्द रोयेगा या फिर दर्द देने वाला।
देखता रहता हूँ हाथों की लकीरों को दिन रात, यार का दीदार कहीं लिखा हो शायद।
लूट लेते है अपने ही वरना, गैरों को कहां पता इस दिल की दीवार कहां से कमजोर है.
पास आने की ख्वाहिशे तो बहुत थी मगर, पास आकर पता चला मुहब्बत फासलों में है
जनाजा उठा है आज कसमों का मेरी, एक कन्धा तो तेरे वादों का भी बनता है.
दिल से बड़ी कोई क़ब्र नहीं, रोज़ कोई ना कोई एहसास दफ़न होता है.
शाखा से तोड़े गए फूल ने हँस कर ये कहा, अच्छा होना भी बुरी बात है इस दुनिया में.
One Line Sad Status For Whatsapp
जिंदगी शायद इसी का नाम है, दूरीयां, मजबूरीयां और तनहाईयां.
मैं भी मुसाफिर हूँ तेरी किश्ती का ए जिंदगी, तु जहाँ मुझसे कहेगी, वही उतर जाउँगा.
कोई भरोसे के लिये रोया और कोई भरोसा कर के रोया.
कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते, हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते है.
पत्तों की तरह बिखेरता रहा जमाना मुझको, एक शख्स ने समेटा और आग लगा दी.
मैं जब भी टूटता हूँ, तुझे ढूंढता हूँ, तू हमेशा कहती थी ना कि “”हम एक हैं.
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना. हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं.
तुम तो डर गये हमारी एक ही कसम से, हमेँ तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने लूटा है.