इस दिन लांच होगी नई Kia Seltos, मिलेंगे जबरदस्त फीचर, जाने कीमत

New Kia Seltos: सेल्टोस एसयूवी का अपडेटेड वर्जन 4 जुलाई, 2023 को भारत में डेब्यू करने के लिए तैयार है। इसका फेसलिफ्ट मॉडल पहले ही दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। अब इसे अगले महीने के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह नए इंजन विकल्प के साथ भी आएगा। यह नए 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp) विकल्प से लैस हो सकता है। यह वही टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसका इस्तेमाल करंट एमपीवी में किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई सेल्टोस में एडीएएस तकनीक होगी, लेकिन यह केवल जीटी लाइन ट्रिम्स के लिए आरक्षित होगी। इसमें 16 एडीएएस विशेषताएं होंगी, जैसे ब्लाइंड-स्पॉट टक्कर चेतावनी, हाईवे ड्राइविंग सहायता, आगे की टक्कर से बचाव सहायता, बुद्धिमान गति सीमा सहायता, रियर क्रॉस-ट्रैफिक टक्कर से बचाव सहायता, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल और सुरक्षा निकास चेतावनी।

यह भी पढ़ें: नोकिया जल्द लांच करेगा अपना बेहतरीन 5G फोन, मिलेगा 50MP कैमरा और तगड़ी बैटरी, कीमत बस इतनी

मध्य और उच्चतर ट्रिम में पैनोरमिक सनरूफ होगा। नई 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में पहली बार डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा हो सकती है। इसमें नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल होगा। एसयूवी के ऊंचे ट्रिम इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक से लैस होंगे। नई सेल्टोस में EV6 की तरह की-फोब हो सकता है, जिसमें रिमोट स्टार्ट पार्किंग असिस्ट (आगे और पीछे) और रिमोट स्टार्ट के लिए बटन शामिल होंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीटी लाइन वेरिएंट में नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp) और DCT (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें नया डुअल एग्जॉस्ट सेटअप भी होगा। एंट्री-लेवल ट्रिम्स में मौजूदा 115bhp, 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। 1.5-लीटर डीजल इंजन भी प्री-फेसलिफ्ट वर्जन से लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Nokia ने पेश किया 144MP कैमरे वाला बेहतरीन स्मार्टफोन, देखकर लोगो ने की तारीफ़, Samsung हुआ परेशान

ऐसी ही और न्यूज़ के लिए निचे हमारे व्हाट्सप्प और टेलीग्राम को ज्वाइन करें

व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़ Join Now
टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ Join Now