Love status in hindi- Hello dosto, आपका हमारे पेज Hindustan Status में स्वागत है. दोस्तों हम अपने पेज पर आपके लिए हर रोज़ एक नई status और shayari लाते रहते है. दोस्तों यह पेज love status पे बनाई गई है. आपको इसमें लेटेस्ट Latest love status मिलेंगी जो आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को भेज उन्हें खुस कर सकते है. दोस्तों आप सभी जानते है की प्यार एक कितनी सुन्दर चीज है, तो हम इसी के ऊपर love status in hindi ले कर आय है. दोस्तों यह status आप अपने प्रेम को भेज के उसे खुश कर दीजिये और यदि आपको पसंद आय तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य share करे.
Love Status In Hindi
उसे सोचने के हज़ार तरीके हैं
पाने की एक भी नही
**खूश्बु कैसे #_ना आये #_मेरी बातों #_से यारों…!
#मैंने बरसों #से एक #ही फूल #से जो #मोहब्बत की #है…!!
**पागलपन की #हद से न गुजरे तो #प्यार कैसा..!!
**होश में तो #रिश्ते निभाए जाते हैं #साहब..!!
Read More-
#खुदा की फुर्सत में एक #पल _आया होगा,
जब उसने #तुझ जैसा #प्यारा _इंसान बनाया होगा,
#न _जाने कौन से #दुआ #कुबूल हुई हमारी,
जो उसने मुझे_# तुझसे #मिलाया होगा.
#बेवजह है ❤तभी तो #प्यार है,
#वजह होती तो #_व्यापार होता..!
मुझसे लड़ने झगड़ने का
हक़ है तुम्हे…
लेकिन छोड़ के जाने का हक़
बिलकुल भी नहीं !
Also Read-
कितना प्यार है तुमसे ये जान लो
तुम ही ज़िन्दगी हो मेरी इस बात को मान लो !
तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नहीं,
बस एक जान है जब जी चाहे माँग लो !
You May Like-

हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम।
“आपको क्या परवाह
हमारी जान की?
आप तो आये और मुस्कुरा दिए”
#प्यार मे #हम तेरे इस #कदर खो गये है,
#जमाने से _बेखबर हम #तेरे _दिल❤ मे सो गये.
मत ❌#उठना हमें _अपनी दिल की #गोद से
हम #सदा के लिए अब#तुम्हारे हो _गये..!
सुनो कभी तुम नाराज़ हुए तो
हम झुक जाएँगे !
कभी हम नाराज़ हो तो
आप गले लगा लेना !
तुम दूर होकर भी
इतने अच्छे लगते हो!
ना जाने पास होते तो
कितने अच्छे लगते !
जिस्म से होने वाले #प्यार #घटते_बढ़ते↕ रहते हैं,
मगर जो #प्यार #रूह से हो जाए,
उसकी #कीमत का #अंदाज लगाना #नामुमकिन है..!
Also Read-

प्यार करना सीखा है,
नफरतों का कोई #ठौर नहीं,
तू ही तू है इस #दिल में दूसरा #कोई और नहीं..!
#बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं ।,,,, बहुत मारुंगी हा अगर मुझे छोड़कर गए तो.
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर, कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए… तो भी दिल धड़क जाता है
एक बात कहूँ मनोगे
मेरे बोलने पर भी
मुझे छोड़ के मत जाना !
कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम !
आज दिल की एक एक
धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी !
सच बताओ क्या तुमने उन्हे सारी बाते बता डाली..
अरे कुछ तो पर्दा रखती यां वो बी बात बता डाली..
#सिगरेट वाले से उधार
और #खुबसूरत_लड़कियों
से प्यार❤,,,,
जितना भी #रोको हो ही जाता है.