Top 10 love shayari in hindi | Best love shayari 2022

Top 10 love shayari in hindi- Hello dosto , आपका हमारे वेबसाइट Hindustan Status में स्वागत है. दोस्तों हम आपके लिए ररोज़ नए नए Shayri और Status लाते रहते है. आप सबकी love status , sad status , Top 10 love quotes in hindi ढूंढते रहते है. तो दोस्तों हमारा यह वेबसाइट सिर्फ आपलोगो के लिए ही बना है. आप हमारे कैब्सीटे के साथ जुड़े रहे और इसी ही और अच्छी अच्छी Status और Shayari का मज़ा लीजिये और इसे अपने चाहनेवालो के साथ share कीजिये.

Best love shayari

love shayari

तेरा नाम लू जुबा से तेरे आगे ये सर झुका दू,
मेरा इश्क़ कह रहा है, में तुझे खुदा बना दू

best love shayari

आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।

Also Read-

latest love shayari

हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा

love quotes

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, 
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है, 
देखा है जब से तुम्हे ऐ मेरे सनम, 
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है

couple status

एक आदत सी बन गयी है तू,
और तू तो जानती है की,
आदत कभी भुलाई नही जाती

Also Read-

prapose shayari

ना में तुम्हे खोना चाहता हु, न तुम्हारी याद में रोना चाहता हु जब तक जिंदगी है, में तुम्हारे साथ रहूँगा, बस यही बात तुम्हे कहना चाहता हु, में तुमसे प्यार करता हु

hug shayari

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।

love shayari

ऐसा क्या बोलू की तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या करदु की ये मन्नत पूरी हो जाय

काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए।

Also Read-

hindi shayari

प्यार मैं तुझसे करती हूँ,
और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ।

You May Also Like-

Treading

#Anniversary Status

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

More Posts