20+ Broken Heart Status For Lovers – Hello dosto , आपका हमारे वेबसाइट Hindustan Status में स्वागत है. दोस्तों हम आपके लिए ररोज़ नए नए Shayari और Status लाते रहते है. आप सबकी Broken Heart Status , sad status , Broken Heart Whatsapp Status ढूंढते रहते है. तो दोस्तों हमारा यह वेबसाइट सिर्फ आपलोगो के लिए ही बना है. आप हमारे कैब्सीटे के साथ जुड़े रहे और इसी ही और अच्छी अच्छी Status और Best Broken Heart Status In hindi का मज़ा लीजिये और इसे अपने चाहनेवालो के साथ share कीजिये.

Broken Heart Status
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार, दोनों मिल कर उसे भूल जाते है
हैरान हूँ मैं खुद अपने सब्र का पैमाना देखकर, उसने याद नहीं किया और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा..
कैसे भुला दू उसको, मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं
नफरत करनी है तो इस कदर करना की हम दुनिया से चले जाये पर तेरी आँख में आँसू न आये
न जाने.. किस तरह का इश्क़ कर रहे है हम… जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे है हम…

True Love Status
कोई आदत कोई बात, या सिर्फ मेरी ख़ामोशी कभी तो, कुछ तो याद उसे भी आता होगा
अब पहले जैसी ना रही ज़िंदगी बस सोचते सोचते गुज़र रही है,
मौज तो बचपन में थी यारों अब तो कामयाबी के फ़िकरों में निकल रही है।
मतलबी लड़की से अच्छी तो मेरी सिगरेट हैं यारो,
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हैं,
ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हैं..।

Broken Heart Whatsapp Status
भूलूँगा अगर तुझे, तो जी ना पाउँगा
याद भी रखा अगर, तो मर जाऊंगा
जिन्हें वाकई बात करना आता है,
वो अक्सर खामोश ही रहते है।
तजुर्बा कहता है रिश्तों में फांसले रखिए,
ज्यादा नजदीकियां अक्सर दर्द दे जाती है।
जिस “चाँद” के हजारों हो चाहने वाले दोस्त, वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को.
जो सच बोलता है,लोग नफरत भी उसी को सबसे ज्यादा करते है॥

Best Broken Heart Shayari
मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में,
बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए.
अब सज़ा दे ही चुके हो तो मेरा हाल ना पूछना,
अगर मैं बेगुनाह निकला तो तुम्हे अफ़सोस बहुत होगा !!
खरोंचें” पड़ गयीं है “धड़कनों “पर
तुम्हारा,”ज़िक्र” भी, कितना खुरदुरा था
ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल,
अगर बोलता तो कयामत हो जाती..
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
कि मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी।