Top 10 love shayari in hindi- Hello dosto , आपका हमारे वेबसाइट Hindustan Status में स्वागत है. दोस्तों हम आपके लिए ररोज़ नए नए Shayri और Status लाते रहते है. आप सबकी love status , sad status , Top 10 sad love shayari ढूंढते रहते है. तो दोस्तों हमारा यह वेबसाइट सिर्फ आपलोगो के लिए ही बना है. आप हमारे कैब्सीटे के साथ जुड़े रहे और इसी ही और अच्छी अच्छी Status और Best sad shayari in hindi का मज़ा लीजिये और इसे अपने चाहनेवालो के साथ share कीजिये.
Sad Love Shayari

अब तो हमे उदास रहना भी अच्छा लगता है,
किसी के पास न होना भी अच्छा लगता है,
अब मैं दूर हूँ तो मुझे कोई फर्क नही पड़ता,
क्योंकि मुझे किसी की यादो में आना भी अच्छा लगता है।

किसी से प्यार करना आसान नही होता है, किसी को पा लेना ही प्यार का नाम नही होता है, किसी के इंतज़ार में मुद्दते बीत जाती है, क्योंकि ये पल दो पल का काम नही होता है।
Also Read-

तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं,
आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।

बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,
लबों पर ये बनावट की हँसी अच्छी नहीं लगती,
कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम,
कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।
Also Read-

क्यों अनजाने में हम अपना दिल गवां बैठे,
क्यों प्यार में हम धोखा खा बैठे,
उनसे हम अब क्या शिकवा करे क्योंकि गलती हमारी ही थी,
क्यों हम वेदिल इंसान से दिल लगा बैठे।

जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके,
और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके।
Also Read- Sad Shayari

मैं किसे सुना रहा हूँ ये ग़ज़ल मोहब्बतों की,
कहीं आग साजिशों की कहीं आँच नफरतों की,
कोई बाग जल रहा है ये मगर मेरी दुआ है,
मेरे फूल तक न पहुँचे ये हवा तज़ामतों की।

मोहब्बत में न अपना कोई ठिकाना रहा,
सारी उम्र बस उनका आना-जाना रहा,
हमने राज खुलने न दिए दिल के उनपर,
खतों में हर्फ़ का लिखना मिटाना रहा।
Also Read-

दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है, लेकिन
जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है।

दिल से कब निकलता है दिल में बस जाने के बाद, दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद, जो पास होता है उसकी कदर नही होती है, कदर होती है दूर जाने के बाद।