Top 10 love sad status in hindi- Hello dosto , आपका हमारे वेबसाइट Hindustan Status में स्वागत है. दोस्तों हम आपके लिए रोज़ नए नए Shayri और Status लाते रहते है. आप सबकी Love Sad Status , Romantic status , Sad Love Quotes ढूंढते रहते है. तो दोस्तों हमारा यह वेबसाइट सिर्फ आपलोगो के लिए ही बना है. आप हमारे कैब्सीटे के साथ जुड़े रहे और इसी ही और अच्छी अच्छी Status और Best Love Sad Status hindi का मज़ा लीजिये और इसे अपने चाहनेवालो के साथ share कीजिये.
Love Sad Status-: Aapke Liye

“जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम…!”
“वो जा रहा है छोड़ कर.. बताओ रास्ता दूँ या वास्ता दूँ…?”
“जिनको साथ नहीं देना होता वो अक्सर रूठ जाया करते हैं ”
“माना मोहब्बत में होता नहीं जब्र , मगर बिन तेरे इस दिल को भी कहाँ है सब्र ”
“मुझे हँसता हुआ देखा तो परेशान सा लगा….वह तो रिस्ते हुये जख्म देखने आया था मेरे…”
“किसी को इतना IGNORE मत करो की वह तुम्हारे बिना जीना सिख जाए ”
“शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा, पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था ”
“एक थी समझने वाली मुझे … अब वो भी समझदार हो गयी है ”
“बहुत शोक था दुसरो को खुश रखने का होश तब आया जब खुद को अकेला पाया ”
“जब मिलती ही नहीं…
तो मोहब्बत होती क्यूँ है…!!!”
Also Read- Top 30 Best Love Status
“इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने, धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है। ”
“सपना है आँखों में मगर नींद नहीं है,
दिल तो है जिस्म में मगर धड़कन नहीं है,
कैसे बयाँ करें हम अपना हाल-ए-दिल,
जी तो रहें हैं मगर ये ज़िंदगी नहीं है। ”
“खफा रहने का शौक भी पूरा कर लो तुम,
लगता है तुम्हे हम #ज़िंदा अच्छे नहीं लगते ”
“बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं। ”
“मिल जायेगा हमें भी कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा नहीं हो सकता। ”
“हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी ना पूछा की खामोश क्यूँ हो। ”
“जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे। ”
“लिख चुका हूँ मैं तेरे लिए एहसास बहुत सारे,
फिर भी जितना तुझे चाहा कभी लिख नहीं पाया। ”
“वफ़ा सबको मिली दुनिया में हमारे सिवा,
हमें जब भी प्यार हुआ बेकदरों से हुआ। ”
Also Read-Top 15 True Love Status
“तुम दोस्ती को मोहब्बत में बदलना चाहते थे
देखा इस मोहब्बत ने हमें दूर कर दिया। ”
“दिल की बात तो हर कोई करता है ,लेकिन मरते सब चेहरों पर ही हैं ”
“क्या फायदा अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का जब कोई ढंग से बात करने वाला ही न हो ”
Also Read- Top 10 Sad Love Shayari
“कदर करना सिख लो क्योंकि.. ना ही ज़िंदगी वापिस आती है और ना ही लोग.. ”
“ज़रा सा खुश क्या होती हूँ किस्मत को बुरा लग जाता है ”
“खुद से होती है जाने शिकायतें कितनी….. जिन्हें किसी से…. कोई शिकायत नहीं होती ”
“तुम ठहर नहीं सकते… जानती हूँ…. मगर.. मैं तो तुम्हारे साथ… चल सकती हूँ ना ”
“हमे बुरा न समझो जनाब हम दर्द लिखते है देते नहीं. ”